@Crossroads

Drama | IT Life

@Crossroads
रोहन ने जब अपनी आईटी कंपनी से रिजाइन किया तो कंपनी ने रोहन को सैलरी बढ़ाकर रोकना चाहा। और वो कंफ्यूज हो गया।
नई कंपनी जॉइन करे या करंट कंपनी में ही रह जाए?
इस उलझन से निकलने के लिए उसका साथ दिया उसके दो रूममेट्स: गगन और मुदित ने।
मगर वो मदद थी... या और ज़्यादा कंफ्यूजन ?
💡 एक हलकी-फुल्की मगर relatable कहानी — ऑफिस, दोस्ती, और उस फ़ैसले के बारे में जो शायद हम सभी ने कभी ना कभी लिया है।
Coming Soon